Ads (728x90)

मुंबई, 23 अगस्त 2017: आईटेल मोबाइल ने अपनी पॉवरप्रो सीरीज से नवीनतम पेशकश 'पॉवरप्रो पी41' का अनावरण किया है। जो खासियत पॉवरप्रो पी41 को अन्य प्रतिस्पर्धियों से अलग करती है वह है 5000 एमएएच लि-पॉलिमर बैटरी जो 95 घंटो का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 35 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 18.2 घंटों तक का बिना रूकावट वीडियो प्लेबैक और 51 घंटों तक का असाधारण टॉकटाइम। पॉवर बैंक के सपोर्ट से युक्त पॉवरप्रो पी41 उन लोगों के लिए सही पसंद हैं जो मनोरंजन, गेमिंग या कनेक्टिविटी की जरूरतों के लिए है परफॉर्मेंस वैल्यू-ऐडेड मोबाइल फोन चाहते हैं।

पॉवरप्रो पी41 की विशेषताओं में नवीनतम 7.0 नूगा और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, दमदार परफॉर्मेंस के लिए 1 जीबी रैम, सर्वश्रेष्ठ मल्टीटास्किंग और बूटिंग व ऐप नैविगेशन हेतु सुपरफास्ट प्रोसेसिंग स्पीड शामिल है। वॉयस ओवर एलटीई/ वीडियो ओवर एलटीई एनेबल्ड 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को तेज डाउनलोडिंग, हाई-स्पीड डाटा ऐक्सेस और उम्दा वॉइस क्वालिटी की सुविधा देता है। इसका 8 जीबी स्टोरेज स्पेस 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत रू. 5,999 है, यह स्लीक व शक्तिशाली और ग्रेफाइट सिल्वर ग्रे व शैम्पेन रंगों में उपलब्ध है।

आईटेल मोबाइल इंडिया के सीईओ सुधीर कुमार ने कहा, 'आईटेल मोबाइल में हम इन्नोवेशन पर जोर देते हुए अपने उपभोक्ताओं की जिंदगियों को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। यह ब्रांड अपनी परफॉर्मेंस-ड्रिवेन स्मार्टफोन रेंज के जरिए लोगों की मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करता है। विश सीरीज और सेल्फी सीरीज के संग 4जी स्मार्टफोन श्रेणी में कामयाबी के बाद हमने पॉवरप्रो पी41 को लॉन्च किया है, इससे जाहिर होता है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger