Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी शहर के राजा के नाम से प्रसिद्ध धामनकर नाका मित्र मंडल सार्वजनिक उत्सव का भव्य पंडाल इस वर्ष भी गणेश उत्सव पर्व शुरू होने से पूर्व दर्शनार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है |

गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में भिवंडी पुलिस द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त धामनकर नाका मित्र मंडल सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा इस 29 वें वर्ष में कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में बने मंदिर यानी रॉक मेमोरियल मंदिर की भव्य और हुबहू प्रतिकृति बनाई गई है | इस मंदिर की ऊँचाई 110 फिट ऊंची तथा लंबाई-चौड़ाई लगभग एक हज़ार स्क्वायर फिट की है | धामनकर नाका मित्र मंडल के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के इस इको-फ्रेंडली मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण में 8 हज़ार लकड़ी तथा बांस के खंबे, प्लाईवुड तथा 4 हज़ार मीटर कपड़े का प्रयोग किया गया है | जिसका उद्घाटन स्वामी विवेकानंद केंद्र के कोंकण विभाग संगठक सुजाता दलवी, वरिष्ठ नेता आर.सी. पाटिल व भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल की उपस्थिति में किया जाएगा | उक्त अवसर पर मातोश्री विद्या आश्रम के वृद्ध माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रथम दर्शन करेंगे, उसके पश्चात मंदिर में विराजे गणपति का दर्शन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा | अध्यक्ष शेट्टी ने बताया कि गणेशोत्सव के दस दिन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति चित्र कला प्रर्तियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमे लगभग चार हज़ार स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे | इसी प्रकार गणेशोत्सव के दौरान भिवंडी गणेश स्पर्धा कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा समाज सुधार के विषय पर पथनाट्य, गरीब महिलाओं को रोज़गार हेतु मदद, भजन मंडली गायन, आदर्श गोविंदा पथक को पुरस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रम का समावेश है | जनता को सन्देश देने के लिए कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध, राष्ट्रीय एकता, सर्वधर्म समभाव, देश भक्ति, पानी बचाओ, वृक्ष लगाओ, स्वच्छता अभियान, अंग दान, रक्त दान जैसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए बैनर्स व होर्डिंग्स लगाई गई है | संतोष शेट्टी के अनुसार इस मंडप को तैयार करने में फिल्मनगरी के कारीगर तथा कोलकाता से आए लगभग डेढ़ सौ कारीगरों ने मिलकर इसे सजाया है | जिस गणेश महल में भगवान गणेश की मूर्ती विराजमान होगी, उसे फिल्म बाहुबली के अंतर्गत माहेश्मती रानी महल का दृश्य दिया गया है | जिसको बनाने के लिए मुम्बई से आए कलाकार आरिफ खान और आमिर खान ने अपना योगदान दिया है | मंडल द्वारा गणेशोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सर्व समाज के 300 कार्यकर्ता, 50 सुरक्षा रक्षक तथा 20 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है | इस मंदिर की प्रतिकृति तैयार करने में लगभग डेढ़ माह का समय लगा है | मंडल के प्रमुख पदाधिकारी हसमुख पटेल, राजेश शेट्टी, दिलीप पोतदार, मोहन बल्लेवार, विजय गुज्जा, तारु जाधव, रमेश पुजारी, राकेश पटवारी, संजय भोईर, भोलानाथ गुप्ता, विनोद भानुशाली आदि ने विशेष सहयोग दिया है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger