Ads (728x90)


-बाईप बिछाने के नाम पर जल निगम ने खोद कर छोड़ दिया सड़क

-आयुक्त के निर्देश पर भी नहीं हो पाई कोई कार्रवाई, ग्रामीणों में आक्रोश
 मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 


मीरजापुर। प्रदेश सरकार के गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान को मुख्य मार्ग तो मुंह चिढ़ाने का काम कर ही रहे हंै ग्रामीण इलाकों की सड़कों का भी बुरा हाल है। ग्रामीण इलाकों की क्षत्रिग्रस्त और जर्जर सड़कों का हाल यह है कि ग्रामीणों को पैदल चलने में भी सौ बार सोचना पड़ जा रहा है, लेकिन विवशता ऐसी की उन्हें इन्हीं जर्जर और गड्ढ़ा युक्त सड़कों पर से होकर आना-जाना पड़ रहा है। मजे कि बात है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी महकमा जहां चेत नहीं रहा है वहीं उनकी शिकायतों को पूरी तरह से अनसुना कर दिया जा रहा है। सीटी विकास खंड़ के परवाराजधर सम्पर्क मार्ग की हालत इन दिनों बेहद की कष्टदायक होने के साथ आवागमन में दुर्घटना का कारण बन रही है। तकरीबन तीन वर्ष पूर्व जलनिगम द्वारा सड़क को खोदकर पाईप लाइन बिछाया गया था। सड़क खोदे जाने के बाद सड़क की मरम्मत कराने की बजाए महज मिट्टी डाल कर सड़क को जस का तस छोड़ दिया गया है। जिससे बरसात होते ही सड़क की दशा बिगड़ जाने के साथ पैदल भी इस मार्ग पर चलना कठिन होने लगा है। ग्रामीणों ने इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत की दिशा में कई बार संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ठ कराया, लेकिन आज तक कोई इधर झांकने तक नहीं आया। जिसका खामियाजा आसपास के ग्रामीणों को भुगतना पड़ जा रहा है। क्षेत्र निवासी पत्रकार घनश्याम ओझा ने सड़क की बदहाली को लेकर तथा जल निगम द्वारा सड़क को खोद कर मिट्टी से पाट कर चलते बनने की शिकायत पूर्व में आयुक्त से करते हुए कार्रवाई की मांग थी जिसका असर यह रहा कि आयुक्त के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जल निगम के एक्सिएन को तलब करते हुए सड़क के ठोस ढंग से मरम्मत कराने को निर्देशित किया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत कराने को कौन कहे अभी तक कोई इधर झांकने तक नहीं आया है। प्रदेश में सत्ता परिर्वतन होने के बाद सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के अभियान को देख ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि इस मार्ग के भी दिन फिरेगें लेकिन दिन फिरने को कौन कहे इसकी दशा ही दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। गौरतलब हो कि इस मार्ग से कई गांवों के ग्रामीणों का जहां बराबर आना जाना लगा रहता है वहीं कई विद्यालयों के छात्रों का भी आना जाना होता है जिन्हें जर्जर, गड्ढ़ा युक्त सड़क उपर से बरसात होने से जलजमाव की उत्पन्न समस्या से जूझते हुए आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब दो किमी की सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है तो भला अन्य मार्गो की क्या दशा होगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger