Ads (728x90)

बदमाशों ने कई राउंड चलाई गोली
तीन लोग गोली लगने से घायल ।
 भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी तहसील सीमांतर्गत अंबाडी स्थित डायमंड वाइन शाप के मैनेजर व शाप में कामकरने वाले सभी मजदूरों के साथ रात्रि लगभग 10 बजे के समय दुकान बंद करके उल्हासनगर अपने घर जाने के लिये महिन्द्रा बोलेरो जीप से निकले । अंबाडी से लगभग ६ किलोमीटर की दूरी पर वारेट गाँव के पास जैसे ही पहुंचे थे कि २ बाइक पर ५ लुटेरे बोलेरो गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाकर लूटने का असफल प्रयास किया । बोलेरो चालक विशम्भर ने सूझबूझ व संतुलन बनाकर जीप को लेकर भागने में सफल हुआ जिससे लोगों की जान के साथ माल भी बच गया, लेकिन इस गोलीबारी में एक गोली विशाल मुनियाल के गाल में लगकर जबड़े में फंस गई ,दूसरी गोली राजेश आहूजा के बाहं (हाथ) में लगकर आरपार हो गई, इसी तरह अशोक रंगवाड को गोली के छर्रे लगे हैं जिससे वह घायल हुये हैं । गाडी में बैठे अन्य लोग सुरक्षित हैं ।पीडितों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी । जीप को मीटपाडा स्थित ईशिटेक पालिकाट कंपनी में छोड़कर घायलों को इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें मुलुंड के फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें के आला अधिकारियों ने रात भर गस्ती तेज करके आरोपियों की तलाश के लिये सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है । गणेशपुरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध भादंवि 397 , 341 शस्त्र कायदा 3 , 25 के तहत दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जाँच पुलिस निरीक्षक कुंदन जाधव कर रहे हैं ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger