Ads (728x90)


मुंबई : स्व. श्री अशोक जी लुनिया के द्वारा समाज को गौरवान्वित करने वाले समाज सेवियों को नवकार उपाधि अलंकरण की स्थापना 26 जून 2016 कर स्व. श्री लुनिया ने एक प्रथा प्रारम्भ किये थे जो की उसी प्रथा की जीवित रखते हुए स्व. श्री लुनिया के पुत्र एवं सच्चा दोस्त समाचार समूह के प्रधान संपादक विनायक अशोक लुनिया ने बताया की इस वर्ष पापा जी स्व. श्री अशोक जी लुनिया के जन्म जयंती पर नवकार के नव उपाधि से देश भर के 81 समाजसेवकों को अलंकृत किया जायेगा जिसमे पापा श्री के द्वारा निर्देशित गत वर्षानुसार ही इस वर्ष भी 27 महिलाओं को नव उपाधि से अलंकृत किया जायेगा तो वही हमारे लिए आज खूबसूरत समाज छोड़ कर चले गए हमारे पूर्वज को याद कर ऐसे 18 समाजसेवकों को उपाधि से अलंकृत किया जायेगा जो आज हमारे बिच नहीं है. एवं शेष 36 समाज के आधार स्तम्भ के रूप में समाज के साथ कन्धा से कन्धा मिलकर चलने वाले हमारे समाजसेवक भाइयों को नवकार के नव उपाधि से अलंकृत किया जायेगा. जिस हेतु नवकार उपाधि नामांकन 27 जुलाई 2017 से प्रारम्भ हो चुकी है जिस हेतु समाज से समस्त प्रतिभावान समर्पित समाज सेवक भाइयों एवं बहनों से निवेदन है की वो अपना एवं अपने क्षेत्र में समाज के लिए समर्पित समाज सेवकों का नामांकन करवाकर समाज को गौरव महशुस करने का अवसर प्रदान करें. नामांकन के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे एवं कॉल करें – whats app 8109913008, call – 7067052133

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger