Ads (728x90)

पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में आयोजित सभा में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कांग्रेस को दबाने की सदियों से एक परम्परा रही है। इसको जब भी किसी ने दबाने की कोशिश की है यह बहुत तेजी से अपने आप लोगों की आवाज बन गयी है। यह बाते कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सोमवार को नगर के आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मतलब हजारो लाखों लोगों की आवाज को दबाना है। जिसे कांग्रेस का कार्यकर्ता कदापि बर्दास्त नहीं करेंगा। उन्होंने शनिवार को आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने के कृत को घृणित करार देते हुए इस कृत को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेताया कि यदि ऐसा न हुआ तो कांगे्रसी पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर वृहद आन्दोलन छेड़ने के साथ सरकार को घेरने का काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेपटरी हो उठी है। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है। लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल रहा है। जनमानस खौफजदा हो उठा है। पुलिस थानों में खुद पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं है। यहा तक की देश के नायको की प्रतिमाओं तक को बक्शा नहीं जा रहा है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने चेताया कि यदि शीघ्र ही प्रतिमा तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही न हुई तो कांग्रेसी शासन प्रशासन को घेराव करने को विवश होंगे। इस दौरान कांगे्रसियों ने नगर में जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा इस कृत की तीव्र शब्दों में निन्दा करते हुए राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक महुवरियां स्थित कार्यालय पर सुशील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस कृत की जोरदार शब्दों में निन्दा की गयी। शहर कांग्रेस कमेटी की महामंत्री अर्जना चैबे, राजन निशाद, मुम्ताज, प्रदीप पाल, अखिलेश तिवारी, आदि ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना की निन्दा की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger