-पंचकुइयां मन्दिर मकरंदनगर में किया गया वृक्षारोपण
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस हिन्दू युवा वाहिनी ने सादगी से मनाया। कार्यकर्ताओं ने मकरंदनगर स्थित पंचकुइयां मन्दिर पहुंचकर फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया। मकरंदनगर तिराहा पर संयोजक अजीत दोहरे के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर आम लोगों को शीतल जल पिलाया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना करते हुए वक्ताओं ने उनके जीवन चरित पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला संयोजक अजीत सिंह दोहरे, जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह तोमर, एडवोकेट आनन्द किशोर कटियार, संत प्रकोष्ठ प्रभारी गणेशानन्द जी, जिला महामंत्री संजय सेंगर, जिला उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, आनन्द प्रताप सिंह, पवन, कुलदीप दोहरे, कल्लू पाण्डेय, नगर अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, नगर संयोजक लायक यादव, शशांक दुबे, मोहित चैबे, लालजी मिश्रा, दीपक यादव, रामलखन राजपूत, कश्मीर यादव, रजत दुबे, शोले राजपूत, संगीत यादव सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook