Ads (728x90)

निरीक्षण के दौरान 2 चिकित्सक अनुपस्थित व मिली अनेक खामिया

जौनपुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने बुधवार को सुबह 09ः00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनेको खामिया पाई गयी। निरीक्षण के दौरान डा. डीके सिंह व डा. राहुल सिंह सहित 2 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। विधायक द्वारा रजिस्टर की मांग की गयी जिसे ऐन केन प्रकारेण दिया गया। अनुपस्थित चिकित्सको के बारे में विधायक ने सीएमओ मीरजापुर को फोन कर चिकित्सालय में अनेक खामियों की जानकारी देतु हएु कहां कि अस्पताल में बच्चा पैदा कराने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 500 रूपये की मांग की जाती है और अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देखकर असंतोष व्यक्त किया। विधायक के निरीक्षण के दौरान संविदा के रूप में कार्य करने वाली महिला चिकित्सक डा. मंजरी टेबुल पर लेटी हुई मिली, जिस विधायक ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई तथा आगे से इस तरह की कार्य न करने की चेतावनी दी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि जो अनुपस्थित उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाये और जो खामिया उसे तत्काल दूर करे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger