Ads (728x90)


 थाने के बाहर बैठी पीडित महिला

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान 

कन्नौज। दहेजलोभी ससुरालीजनों की यातनाओं से तंग विवाहिता न्याय के लिए दो दिन से नौनिहाल बच्चे को गोद में लेकर अपने भाई के साथ थाने में बैठी है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीडिता का कहना है कि क्षेत्रीय दरोगा डाट फटकार कर उसका ही उत्पीडन कर रहे हैं।

थाना ककवन के अमिलिया गांव निवासी साधना का कहना है कि उसकी शादी दो साल पहले थाना ठठिया के सिखवापुर गांव निवासी शिवपाल के पुत्र राहुल से हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहे। आरोप है कि 5 जून 17 को मारपीट करते हुए एक वर्ष के बच्चे के साथ घर से भगा दिया। इस पर पीडिता अपने भाई लेखराज के साथ कार्रवाई के लिए थाने पहुंची। आरोप है कि दिनभर थाने में बैठने के बाद हल्का इंचार्ज अभियुक्त के घर गए लेकिन बिना कार्रवाई किए वापस आ गए। इससे ससुरालीजनों के हौसले बुलंद हैं। महिला का कहना है कि थाना पुलिस की अनदेखी से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger