Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी के शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक एवं एक शिक्षक के सेवा निवृति होने पर एक मई मजदूर दिवस एवं महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण करके सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया.उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी गयी.
बतादें के जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक एसपी यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक सी.वी.पाटिल 30 मई को सेवानिवृति हो रहे हैं.उस समय अवकाश होने के कारण एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन करके उन्हें विदाई दी गयी.सेवासंपूर्ति समारोह के पूर्व एक मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मुख्याध्यापक एसपी यादव द्वारा झंडारोहण किया गया.जिसमें जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं बिंदल हिंदी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्र शामिल थे. सेवासंपूर्ति समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सचिव एवं महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय सचिव फारुक पठान ने मुख्याध्यापक एसपी यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक सी.वी.पाटिल को शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी. विद्यालय के शिक्षक वरिष्ठ शिक्षक विजयकुमार सिंह,कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख.मोहसिन पठान,ब्रिजेन्द्र चौहान एवं जफर खान द्वारा मुख्याध्यापक एसपी यादव एवं सी.वी.पाटिल को पुष्पगुच्छ एवं भेटवस्तु देकर उनकी विदाई की गयी.दोनों शिक्षकों को विदाई देने के लिए महाराष्ट्र शिक्षक परिषद की तरफ से ज्ञानेश्वर गोसावी,दादा साहेब दांडेकर विद्यालय के मुख्याध्यापक सुनील,पाटिल,शिक्षक आत्माराम वाघ,एसपी.श्रीवास्तव,सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक खान जाकिर हुसैन,आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल के दीपक सिंह,आरएम श्रीवास,ए.के.सिंह,एम.ए.अंसारी,गणेश पाटिल,आकाश पांडेय,एस.डी.चौगुले,राहुल अहिरे एवं सज्जन मुल्ला ने और बिंदल हिंदी विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह,एकलाख शेख,राकेश सिंह,अनिलकुमार सोनी मौजूद थे.जिन्होंने दोनों शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं भेटवस्तु देकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर 29 अप्रैल को सेवानिवृति हुए बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के चतुर्थश्रेणी के कर्मचारी रामसिंह को जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के शिक्षकों द्वारा उनकी विदाई की गयी.इस अवसर पर पत्रकार मुनीर अहमद मोमिन,बीजेपी जिला कार्यकारिणी के सदस्य मुख्तार खान,राहुल पाटिल,बिंदल हिंदी विद्यालय के शिक्षक राम अवध पाल,शिवपूजन पांडेय,राम सुमेर पटेल, संजय दूबे,अमजदिया उर्दू हाईस्कूल के रियाज शेख एवं इस्लामिया प्राइमरी स्कूल की शिक्षकाओं सहित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के छात्र मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विजयकुमार सिंह ने किया.

Post a Comment

Blogger