कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।
ठठिया/कन्नौज। गत वर्ष थानाक्षेत्र के ग्राम झउआ निवासी जगत सिंह को 2016 में कृषि भूमि का पट्टा दिया गया। जिसे दबंग ग्रामीण मुन्नू पुत्र गजोधर ने कब्जा कर लिया। पीडित ने एसडीएम को षिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेष दिया। भूमाफियों पर सरकार द्वारा षिकंजा कसने के निर्देषों के बाद भी अवैध कब्जेदार कब्जा नहीं छोड रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook