Ads (728x90)

 
तहसील दिवस में बच्चो की शिकायत करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते मुल्हवां ग्राम प्रधान देवी प्रसाद सिंह

मीरजापुर।(आशीष तिवारी) सिटी विकास खण्ड के मुल्हवां ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय चपउरखुर्द में मध्याह्न भोजन योजना व फल, दूध वितरण में हो रही धांधली की शिकायत मिलने पर ग्राम प्रधान देवी प्रसाद सिंह ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में सदर पहंुच अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। ग्रामीणों से मिल रही शिकायत को पत्रकारों के सामने रखते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका की मनमानी से बच्चे व अभिभावकगण तंग आ चुके हैं। इस मौके पर न सिर्फ ग्राम प्रधान मौजूद रहे बल्कि भारी संख्या में स्कूली छात्र व छात्राओं के साथ उनके अभिभावकगण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने कहा कि विद्यालय में बच्चो को न तो दूध का वितरण किया जा रहा है और न ही फल का वितरण किया जाता है। शिकायत करने पर प्रधानाध्यापिका व मौजूद उनके पति न सिर्फ मारपीट बल्कि फर्जी मुकदमें में फंसाये जाने की धमकी दी जाती है। मौके पर मौजूद काफी संख्या में बच्चों ने बताया कि विद्यालय में दूध का वितरण कभी नहीं किया जाता। कभी फल यदि वितरण कियेे जाते हैं तो फोटो खिंचवाने के लिए हाथ में सम्मा फल दिया जाता है बाद में चैथायी भी फल नहीं दिया जाता। इसी तरह से भोजन के निर्माण में घटिया पदार्थो का इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानाध्यापिका द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा चयनित रसोईये से भोजन न बनवा कर खुद चयनित रसोईये से स्वादहीन भोजन निर्माण कराया जाता है। तैयार भोजन बच्चो के अलावा कुत्ते व बिल्लियां खा रहे हैं। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका की मनमानी को लेकर पूर्व में भी शिकायतें की गयी थी पर आज तक कोई कार्रवाइ न हुई। इस मौके पर आकाश, सुनीता, शिवम, कमलेश, अन्तिमा, राजेन्द्र, मालती देवी, विकास, रामरूप, सुनील समेत दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।







Post a Comment

Blogger