मीरजापुर।(आशीष तिवारी) स्थानीय थानान्तर्गत बौंता विशेषर सिंह गांव में फर्जी वसीयत करने के मामले में थाने पर अपराध संख्या 194/16 जो कि विगत 10 जून को पंजीकृत किया था जिसमें वादी रामसागर व हासिया गवाह त्रिलोकी, श्यामलाल, रामरक्षा आदि की गवाही शपथ व दरोगा ने बयान आदि ले लिया फिर भी आज तक आगे की कार्रवाइ नहीं की जा सकी। आरोप है कि एक दूसरे गांव के एक आरोपी किसी की सम्पत्ति लेने के लिए फर्जी वसीयत तैयार कर जिस पर एफआईआर दर्ज हुआ। बताया जाता है कि आरोपी पुलिस से मिल गया। विवेचक को समय नहीं मिल पा रहा है। बड़े ही संज्ञेय मामलो पर भी पुलिस द्वारा ध्यान न दिया जाना आम जनमानस में पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। विवेचक अंजनी राय ने बताया अभी साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पिड़ित पक्ष ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाइ की मांग की। इसी तरह से क्षेत्र के मनकठी, डंगहर, गोगांव, बसेवरा, हरगढ़ की विवेचना विगत कई वर्षो से नहीं हो पा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook