Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज , एम हुसेन 

 भिवंडी तालुका के राहनाल ग्रामपंचायत क्षेत्र के गोदाम पर एफडीए ने छापा मारकर चीन से अवैैध रूप से लाई गई 40 लाख रुपये की औषध जब्त कर लिया है . अन्न व औषध प्रशासन द्वारा उक्त कार्ररवाई से भिवंडी के गोदाम पट्टों के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है .जब्त किए गए लॅक्टिटोल मोनोहायड्रेट औषधि के 12 हजार 730 किलो वजन की जमा रखी हुई जो मुंबई की मेसर्स पीओमा केमिकल्स नामक कंपनी द्वारा अवैध रूप से चीन से औषधि आयात किए जाने की जानकारी एफडीए आयुक्त डॉ. हर्षदीप कांबले ने दी है.चीन से लाकर जमा रखने वाली प्रतिबंधित औषधि के विरुद्धइस प्रकरण की शिकायत शीघ् केंद्रीय औषध नियंत्रण के समक्ष की गई है .जिसके के अनुसार अब आगे की कार्रवाई केंद्रीय औषध नियंत्रण द्वारा की जाएंगी .गौरतलब है कि चीन से एक कंपनी द्वारा यह औषध आयात किया गया था .तथा सन फार्मा, मेडली फार्मा ,तिरूपती मेडिकेअर कंपनियों ने उक्त औषध को उत्पादन के लिए विक्री की जाती थी इस प्रकार का तत्थय प्रकाश में आया है। उक्त प्रकार की जानकारी डॉ. कांबले ने दी है। 



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger