शिवसेना अकेले दम पर लड़ेगी भिवंडी मनपा चुनाव - सुभाष माने |
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना व भाजपा में गठबंधन नहीं हो सका | नेताओं की राजनीतिक दूरी तथा स्थानीय स्तर पर राजनीतिक वैमनस्य को लेकर शिवसेना ने भाजपा को “जय महाराष्ट्र” कह कर अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है | आगामी 24 मई को होने वाले चुनाव को मद्देनजर रख कर उम्मीदवारों को चयन करने की प्रक्रिया भिवंडी शिवसेना भवन में बैठक का दौर जारी है | इच्छुक उम्मीदवारों के चयन के लिए शिवसेना नेता अरविन्द सावंत, ठाणे जिला के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल, सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, सेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श तथा चर्चा कर अपने दम पर चुनाव लड़ने का निश्चय किया है | भिवंडी सेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी 90 स्थानों में से 60 से 70 स्थान पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी हुई है | नामांकन तिथि के अंतिम दो दिन में सभी अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर उनके नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे | भिवंडी सेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने संवादाता से बातचीत में बताया कि इस बार मनपा चुनाव में शिवसेना अधिक ताकतवर बन कर उभरी है और इस चुनाव में अधिक सीटें जीत कर आएगी |परिणामस्वरूप भिवंडी मनपा पर एक बार फिर से भगवा लहराएगा |
Post a Comment
Blogger Facebook