Ads (728x90)


 विंध्याचल में पाकिस्तानी झण्डा फूंक विरोध जताते लोग।




मीरजापुर।(आशीष तिवारी) बार्डर पर सैनिको के साथ कायरानापूर्ण हुए हमले व उनके शव के साथ बर्बरता पूर्वक दुव्र्यवहार से विंध्याचल के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। मंगलवार को पाकिस्तानी के इस घृणित कार्य से खफा दर्जनों की संख्या में लोगों ने विजयचंद जायसवाल के नेतृत्व में बंगाली चैराहे पर पाकिस्तान का झण्डा फूंक अपना न सिर्फ विरोध जताया बल्कि पाकिस्तान सरकार के विरोध में नारे लगाये। इस मौके पर वक्ताओं ने दो के बदले चार के सिर काट कर लाने की आवाज बुलंद की। इस मौके पर नर्वदा प्रसाद, पूर्व सभासद व भाजपा नेता पं. मोहित मिश्रा, विकास गुप्ता, गोविंद प्रसाद, संदीप सोनकर, सोनू, शुभम, ज्ञानप्रकाश, महेन्द्र जायसवाल, देव प्रकाश नसीम आदि लोग मौजूद रहे।

किसानों को उन्नतिशील बीजो की दे जानकारीः रमाशंकर सिंट पटेल




मीरजापुर।(आशीष तिवारी) नगर के भरूहना स्थित वृंदावन विहार कालोनी में सोमवार को बीज बिक्रेताओं का मीरजापुर कृषि रक्षा केन्द्र के तत्वावधान में डीलर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानो को उन्नतिशील नई बीजो की जानकारी देने के साथ ही तकनीकि जानकारियां प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, रीजनल मैनेजर अंकुर सीड्स प्रा.लि. नागपुर के.के. सारस्वत व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव मौजूद रहे। सम्मेलन में मीरजापुर कृषि रक्षा केन्द्र के प्रोप्राइटर पारसनाथ कुशवाहा ने कहा कि विक्रेता बंधु बाजारों में बिक रहे उच्च गुणवत्ता वाले बीज बेचे ताकि किसान अधिक से अधिक पैदावार कर उसका लाभ उठा सकें। मुख्य अतिथि विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा के शासन में किसानों व व्यापारियों को कोई परेशानियां नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का भरपूर ध्यान रख रही है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि बीज विक्रेता किसानों को उन्नतिशील बीजो की जानकारी देने का कार्य करें। इस मौके पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार लालगंज निवासी कमलेश मौर्य, द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार गुप्ता व तृतीय पुरस्कार पड़री निवासी ओंमकार मौर्य को प्रदान किया गया। सम्मेलन का संचालन दीपक कुमार कुशवाहा ने किया। इस मौके पर गणेश गुप्ता, कमलेश मौर्य, संतोष गुप्ता, रामबाबू मौर्य, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, राजेश कुमार मिश्र, फूलचंद मौर्य आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

Blogger