Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत निशाद होटल के सामने काप स्थित इस्माईल पहलवान बिल्डिंग पहले महले पर रहने वाली तीन बहनों को भाई अपने बेटे के साथ मिलकर घर में घुसकर कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घर में रहने वाली आमिना मोहम्मद यूनुस (62), महरुन्निसा सईद मोमिन (40), शमसुन्निसा मोहम्मद इस्माईल (38) इन तीनों बहनों का इनके भाई शफीकुर्रहमान के साथ बाप की प्रापर्टी लो लेकर पूर्व कई वर्षों से विवाद चल रहा है, जबकि शफीकुर्रहमान अपने पिता की प्रापर्टी में से बंटवारा करके अपने हिस्से की प्रापर्टी विक्री कर यहां से लगभग चार कि मी दूर मिल्लत नगर क्षेत्र स्थित शिफ्ट होगए हैं परंतु इस घर को भी बहनों से छीनकर हथियाना चाहते हैं। जिसके लिए अनेकोबार बहस तक्रार होचुकी है तथा घर खाली करने के लिए मारपीट कर घर से निकल जाने के लिए धमकी देते आए हैं परंतु शफीकुर्रहमान की धमकी के बाद भी यह तीनों बहने घर खाली करने को तैयार नहीं हैं। जिससे नाराज शफीकुर्रहमान ने अपने लडके हस्सान पहलवान के साथ गत शनिवार शाम के समय अपनी बहनों के घर पहुंचा और घर से भगाने लगा जब यह तीनों महिलाओं ने निकलने से इंकार कर दिया तो इन दोनों ने डंडा व लात घूसों से जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी है। पडोसियों की सहायता से इनकी जान बची और तुरंत इन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्य दो बहनों को घर भेज दिया गया तथा गंभीर रूप से घायल आमिना को निजी काशीनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। उक्त प्रकरण की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में की गई है जिसके अनुसार पुलिस ने शफीकुर्रहमान तथा हस्सान पहलवान के विरुद्ध सीआर नंबर 152/017, भादवि 324,504,506,352,43 अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है परंतु उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए साहस नहीं जुटा पा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते पीडित बहनों में भय व्याप्त है तथा पुलिस के प्रति आक्रोश भी ।

Post a Comment

Blogger