Ads (728x90)

शहीद की पत्नी को आर्थिक सहायता की चेक भेंट करते 

-विधायक निधि से स्मारक बनाए जाने का दिया आष्वासन

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। तिर्वा विधायक कैलाष राजपूत एवं जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद ने सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय डयूटी के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान थाना सौरिख के गांव परोर निवासी रामपाल सिंह यादव की पत्नी रिंकी देवी को प्रदेष सरकार द्वारा अनुग्रह धनराषि 20 लाख रूपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शहीद के माता-पिता को 5 लाख रूपये की धनराषि प्रदान किये जाने हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देष ई-पेमेन्ट से भुगतान हेतु बैंक डिटेल व पास बुक की कापी प्राप्त करते हुये दिये जाने के सम्बन्ध में उŸार प्रदेष पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देष दिये। भाजपा विधायक कैलाष राजपूत ने शहीद रामपाल सिंह यादव की स्मृति में स्मारक बनाये जाने हेतु विधायक निधि से धनराषि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायक ने शहीद जवान के परिवार से वार्ता कर उन्हें ढांढस बंधाते हुये कहा कि जिला प्रषासन हर संभव सहयोग प्रदान किये जाने हेतु तत्पर है। पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर ने पीडित परिवार को आवष्यक विभागीय सहायता उपलब्ध कराने एवं सहयोग प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी छिबरामऊ उदयवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, ग्राम प्रधान तथा गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger