Ads (728x90)

मीरजापुर। नगर में पेट्रोल, डीजल में घटतौली व मिलावटी के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान बुधवार को इण्डियन आयल ने बरौंधा कचार स्थित एक पेट्रोल पम्प पर छापा मारा। इस दौरान यहां हड़कंप मच गया। पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले पेट्रोल निकालने वाले मशीन से पांच से दस लीटर पेट्रोल निकलवा उसकी मापी कराई। इतना ही नहीं अधिकारियों ने मशीन का एक-एक पुर्जा खुलवा कर उसे जहां चेक किया वहीं पेट्रोल पम्प स्थित कार्यालय में घंटो बैठ कागजात खंगाले। चलाये गये अभियान को लेकर पेट्रोल टंकी पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व नगर के सिविल लाइन्स व रामबाग स्थित पेट्रोल टंकी पर छापेमारी की गयी थी। अब चलाये गये अभियान के दौरान क्या सच्चाई सामने आई यह अब तक किसी भी अधिकारी ने उजागिर करने का काम नहीं किया। रामबाग व सिविल लाइन्स में तो पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। मशीनों के टेक्लिकल जानकारियां उन्हे तो नहीं पर बुधवार को इण्डियन आयल के अधिकारियों के द्वारा बरौधा में छापेमारी की गयी। यहा कुछ हासिल हुआ कि नहीं इसे भी उजागिर नहीं किया गया।

एन.सी.आर. नहीं अब सीधे होगा एफ.आई.आर. -  आशुतोष शुक्ला


मीरजापुर। अब किसी मामले में एन.सी.आर. नहीं सीधे एफ.आई.आर. कराये जायेंगे। उक्त बाते हुई मुलाकात के दौरान एसपी सिटी आशुतोष शुक्ला ने जनसंदेश टाइम्स से बुधवार को हुई मुलाकात के दौरान व्यक्त किया। एसपी सिटी ने कहा कि नगर में स्थित पेट्रोल टंकियों पर मिलावट खोरी व घटतौली रोके जाने के लिए समय-समय पर छापेमारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए छह सदस्यी टीम का गठन किया गया है जिसमें एक मजिस्टेªेट, एक सीओ, जिलापूर्ति अधिकारी, बाट-माप के साथ ही जिस विभाग की टंकी होगी सम्बन्धित विभाग के मैनेजर समेत एक्सपर्ट मौजूद रहेगा जो यह जांच करेगी कि मशीन में आखिर कहां से और कैसे चोरी की जा रही है।




Post a Comment

Blogger