Ads (728x90)

प्रतापगढ -(प्रमोद श्रीवास्तव)::: देश की सीमा पर आए दिन शहीद हो रहे हमारे जवान केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार की नाकामियो को दर्शा रहा है उक्त बाते विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अंशुमान तिवारी ने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रकट करते हुए सागीपुर पांडेय नगर में में कही वही ज़िला सचिव ओम् पांडेय ने सरकार को सेना को कार्यवाही करने को पूरी झूठ देनी चाहिए सरकार को पाक को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए इस मोके पर तृभु तिवारी , वीरेंद्र सिंह ,अमित श्रीवास्तव ,धर्मराज ,शिवलाल पिंटू,प्रदीप सूरज होली आदि मौजूद रहे है ।

Post a Comment

Blogger