-आंधी-पानी के साथ ओला पड़ने से, संचार व्यवस्था हुआ ठप्प
-मौसम खुशनुमा होने से गर्मी से व्याकुल लोगों को मिली राहत
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। दो दिनों से मौसम के मिजाज में हुए बदलाव के बाद सोमवार की भोर में हुई बरसात होने के साथ आकशीय बिजली गिरने से उसकी जद में आकर एक अधिवक्ता की मौत हो गई। दूसरी ओर बरसात के साथ ही ओले पड़ने से व्यापक पैमाने पर जहां लोगों को क्षति का सामना करना पड़ा है वहीं संचार व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित रहा है। तेज आंधी के साथ बरसात होने के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में पेड़ आदि गिर जाने से जहां आवागमन प्रभावित रहा वहीं संचार व्यवस्था पर भी इसका बुरा असर रहा। पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज में अचानक हुए परिर्वतन से मौसम खुशनुमा बना रहा जिससे गर्मी के मारे व्याकल लोगों को शकुन मिला वहीं सोमवार की भोर में अचानक बादलों के घिर आने के साथ जमकर हुई बरसात से मौसम पुरी तरह से खुशनुमा हो उठा है। गर्मी से व्याकुल लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर जमकर हुई बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से खेती किसानी को नुकसान होना बताया जा रहा है। तेज आंधी के साथ विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के साथ बिजली के पोल व तार भी टूट कर जमीन पर लटक गए इससे आवागमन के साथ संचार व्यवस्था भी बुरी तरह से ठप्प रहा है। हालांकि कुछ समय के पश्चात यह व्यवस्था बहाल हो गई। लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में लोगों को देर शाम तक परेशान होना पड़ा है। दूसरी ओर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सबेशर गांव में अशोक कुमार सिंह 50 के उपर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता सोमवार की सुबह तकरीबन 4.30 बजे उठे थे और जैसे ही घर से बाहर निकले थे कि तभी आकाशीय बिजली तेज चमक के साथ उनके उपर आ गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिजनों से सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook