सम्भल( रामौतार शर्मा)धनारी। समाजहित व राष्ट्र समर्पण को देखते हुए जनक्रांति एकता मंच को कोर कमेटी के चेयरमैन मनीष यादव उर्फ राजा भैया की संतुति पर श्री कपिल वार्ष्णेय को जनक्रांति एकता मंच का उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सचिव मनोनीत किया है जिससे जन क्रांति एकता मंच और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सामाजिक हितों के लिए कार्य करने वाले श्री कपिल वार्ष्णेय की निष्ठा व राष्ट्र समर्पण की भावना को देखते हुए जनक्रांति एकता मंच की कोर कमेटी के अध्यक्ष मनीष यादव और राजा भैया की संतुति पर जनक्रांति एकता मंच का उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सचिव मनोनीत किया है जिससे उनके जनक्रांति एकता मंच व उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है नवनियुक्त उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सचिव ने कहा कि हमारा उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है तथा वह पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा के साथ समाज हित व राष्ट्र सेवा करते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे और अपनी ईमानदारी और निष्ठा रखते हुए गौ माता के हत्यारों को सजा दिलवाने का भी काम करेंगे और हम सभी लोग कसम खाते हैं कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिला कर रहेंगे इसी उपलक्ष में मौजूद लोग जनक्रांति एकता मंच की कोर कमेटी के उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सचिव कपिल वार्ष्णेय,त्रिलोक सिंह मीना अतुल गुप्ता विवेक गुप्ता विकास गुप्ता सुखलेश गुप्ता श्री दिनेश चंद्र गुप्ता अनुज वार्ष्णेय कुशल वीर सिंह राघव आदि लोग स्वागत में मौजूद रहे जिन्होंने कपिल वार्ष्णेय को जनक्रांति एकता मंच कोर कमेटी के उत्तर प्रदेश सचिव बनने पर ढेर सारी बधाई दी
Post a Comment
Blogger Facebook