Ads (728x90)

प्रतापगढ़ 06 अप्रैल 2017 ( प्रमोद   श्रीवास्तव )जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री रोहन पी कनय की उपस्थिति में आज तहसील सदर में सम्पन्न जिला स्तरीय तहसील दिवस में कुल 143 फरियादी अपनी शिकायतों के साथ उपस्थित हुये और इनमें 02 शिकायतें इस प्रकृति की थी जिनका मौके पर निस्तारण हो गया। आज कुल प्राप्त 143 प्रार्थना पत्रों में सर्वाधिक 36 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे, पुलिस विभाग के 28, विकास के 06, समाज कल्याण के 01 व 72 अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। राजस्व विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जिलाधिकारी के अलावा उपजिलाधिकारी सदर श्री शशिभूषण राय ने किया जबकि पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायती पत्रों का निस्तारण पुलिस अधीक्षक श्री रोहन पी कनय के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती पत्रों का निस्तारण किया।
तहसील दिवस में आज अधिकांश शिकायतें सार्वजनिक स्थलों, चकरोडो, भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर थी जिसका निस्तारण करते हुये जिलाधिकारी ने एस0डी0एम0 को निर्देशित किया कि वह पुलिस की मदद से एक अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों से अवैध कब्जों को बल पूर्वक खाली कराये। इसी क्रम में ग्राम सरायमेदीराय के विवेक कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय से प्रार्थना किया कि उनके गांव को जोड़ने वाले चकमार्ग पर गांव के निर्मला, सुखराजी, अम्बिका, राजेश्वर, लक्ष्मीकान्त आदि लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और इसकी शिकायत उन्होनें कई बार तहसील दिवस में की किन्तु आज तक कब्जा हटाया नही जा सका। इस पर खफा जिलाधिकारी ने जब क्षेत्रीय लेखपाल और क्षेत्रीय कानूनगो को तलब किया तो जो उत्तर राजस्व विभाग के इन ग्राम स्तरीय सरकारी कार्यकर्ताओं ने दिया उससे जिलाधिकारी सन्तुष्ट नही हुये। उन्होनें उपजिलाधिकारी सदर को सीधे इस प्रकरण की जांच देते हुये जहां जांच आख्या तलब की है वहीं उन्होने लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश उपजिलाधिकारी को दिया है। तहसील दिवस में ग्राम सकतपुर की इसराजी देवी ने भी अपनी भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का अनुरोध किया। ग्राम रसूलपुर गुलरहा में कोटेदार और ग्राम प्रधान द्वारा राशन न दिये जाने की शिकायत श्री शिवबरन तिवारी ने की जिस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ जांचोपरान्त कार्रवाई का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया है। आज के तहसील दिवस में श्री समाजशेखर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बकुलाही नदी में गेल इण्डिया के गैस पाइप लाइन के अतिक्रमण को हटाने, शिवगंगा, ग्राम पूरे तोरई के तालाबों के जीर्णोद्धार सहित गौरा गांव में बकुलाही नदी पर पुलिया निर्माण व पूरे वैष्णव गांव में चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग किया है।
आज तहसील दिवस में पूर्व तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण न किये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि तहसील दिवस मे ंप्राप्त शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के अन्दर करके शिकायकर्ता को भी निस्तारण की प्रगति से अवगत नही कराया गया तो इसके लिये सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने आज तहसील दिवस में अनुपस्थित लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता श्री डी0पी0 दूबे और लोक निर्माण खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता श्री डी0के0 अहिरवार का आज एक दिन का वेतन रोकते हुये इन दोनो अभियन्ताओं से अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण मांगा है। तहसील दिवस में प्रभागीय निदेशक वन श्री वाई0पी0 शुक्ला, जिला विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, डी0सी0 मनरेगा श्री जर्नादन प्रसाद यादव के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger