Ads (728x90)

प्रतापगढ़. (प्रमोदश्रीवास्तव)सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने मंगलवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जिले के विकास की रणनीति बनाई। करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान मंत्री ने बिजली, पानी और सड़क के साथ जनता की समस्याओं के जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए। दो अधिकारी निलंबित...
- समीक्षा बैठक में मोती सिंह ने लापरवाह अधिकारियों को सुधरने की चेतावनी दी।
उन्होंने खाद्य विभाग द्वारा गेंहू के दो क्रय केंद्रों के बंद पाए जाने पर अधिकारी अरविंद दुबे और सहायक आशीष सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।
- उन्होंने आबकारी अधिकारी द्वारा जिले में बिना मानक ठेके की दुकानों पर वितरण और बस्तियों में अवैध दूकान खोले जाने पर जमकर क्लास ली। बस्तियों में खोले जाने वाले शराब ठेके को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया।
- मंत्री ने खाद्यान्न घोटाले की जांच फिर से शुरू करने की बात कही। जिला पूर्ति अधिकारी को गरीबो में टाइम पर राशन बंटवाने के लिए कहा।
अधिकारी बिजी रहे मोबाइल में
मंत्री की रिव्यू मीटिंग का मखौल वहां बैठे अधिकारियों ने ही उड़ाया।
जब मोती सिंह फटकार लगा रहे थे, तब कई अधिकारी मोबाइल पर बिजी नजर आए। कोई फेसबुक चेक करता नजर आया तो कोई व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजता दिखा।

Post a Comment

Blogger