Ads (728x90)

~ ट्रांजैक्शंस एचडीएफसी बैंक के यूपीआइ प्लेटफॉर्म के जरिए होंगे ~

~ 44 से भी ज्यादा बैंकों के ग्राहकों को तुरंत मिलेगा फायदा ~



मुंबई, 7 अप्रैल, 2017 : एचडीएफसी बैंक ने आज चिल्लर (Chillr) ऐप पर अपना यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लॉन्च करने की घोषणा की। इस लॉन्च के साथ, बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप के अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक यूपीआइ अब चिल्लर पर भी उपलब्ध होगा। चिल्लर पर एचडीएफसी बैंक यूपीआइ की लॉन्चिंग 44 बैंकों के ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी। वे अब चिल्लर ऐप का इस्तेमाल करते हुए बड़ी आसानी से डिजिटल ट्रांजैक्शंस कर सकेंगे। चिल्लर पर संचालित होने वाले ये ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक के यूपीआइ प्लेटफॉर्म के जरिए होंगे।



भारत के पहले मल्टी बैंक पेमेंट ऐप के रूप में शुरू हुआ चिल्लर इस लॉन्च के पहले से 11 बैंकों के साथ इमिजिएट पेमेंट सर्विस (आइएमपीएस) पर चल रहा है। यह 500 करोड़ रुपए से अधिक के मासिक लेन-देन (ट्रांजैक्शन) मूल्य का मुकाम हासिल कर चुका है। चिल्लर ऐप पर एचडीएफसी बैंक यूपीआइ के आने से इस स्टार्ट-अप का आधार व्यापक होगा, क्योंकि वर्तमान के 11 बैंकों के साथ 33 से अधिक अन्य बैंकों के ग्राहक भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। चिल्लर पर एचडीएफसी बैंक के यूपीआइ की प्राइवेट बीटा टेस्टिंग के दौरान दो लाख से ज्यादा ग्राहक यूपीआइ प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहे थे।



यूपीआइ के लॉन्च के साथ चिल्लर का लक्ष्य 1 अरब अमेरिकी डॉलर (6,600 करोड़ रुपए) की मासिक ट्रांजैक्शन वैल्यू और साल के अंत तक 1 करोड़ ट्रांजैक्टिंग यूजर्स तक पहुंचना है। चिल्लर के पास फिलहाल मौखिक प्रचार-प्रसार के जरिए इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले 70 फीसदी से भी ज्यादा नए उपयोगकर्ता हैं। इसके पीछे इसके अनूठे यूजर एक्सपीरियंस का सबसे बड़ा योगदान है। कैशबैक और डिस्काउंट्स के बजाय, यह एप्‍प से मिलने वाला अनुभव है, जो चिल्लर के विकास के अगले चरण के लिए ईंधन का काम करेगा।



इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए चिल्लर के सीईओ और सह-संस्थापक श्री सोनी जॉयने कहा, ‘यूपीआइ से एकीकरण के साथ ही चिल्लर अब तमाम बड़े भारतीय बैंकों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा। हमारे एप्‍प पर यूपीआइ लाने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर काम करके हमें बहुत खुशी है। एचडीएफसी बैंक सर्वश्रेष्ठ साझीदार है, जो कोई फिनटेक प्लेयर पा सकता है। साथ मिलकर हमारा उद्देश्य न सिर्फ पेमेंट्स इंडस्ट्री में तहलका मचा देना है, बल्कि क्रेडिट, बचत, बीमा, निवेश और इसी तरह की अन्य बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव करना भी है।’



एचडीएफसी बैंक, डिजिटल बैंकिंग के कंट्री हेड श्री नितिन चुघ ने कहा, ‘चिल्लर के साथ हमारा जुड़ाव इस स्टार्ट-अप के शुरुआती दिनों से ही है। हम चिल्लर के साथ साझेदारी करने वाले पहले बैंक थे और इस लॉन्च के साथ हम इसे दूसरे स्तर पर ले जा रहे हैं। इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए यह यूपीआइ का इस्तेमाल करते हुए लेन-देन के संचालन के लिए एक और रास्ता है। यूपीआइ के माध्यम से ट्रांजैक्शंस हमारे मोबाइल बैंकिंग एप्‍प पर पहले से ही उपलब्ध है।’

Post a Comment

Blogger