प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव )।जनपद के नवागत जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने* कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता में कहा कि शासन की नीतियों को लागू करना और जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी ।उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रेस पत्रकारों से मधुर सम्बन्ध रहा है ।जनता की जो समस्याएं सीधे मेरे पास नही आ जाती वह प्रेस के माध्यम से आ जाती है ।उन्होंने कहा कि जनपद के विकाश का मैं पूरा प्रयास करूंगा । नवागत जिलाधिकारी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे जनपद जौनपुर के मूल निवासी हैं । वे 1982 बैच के पीसीएस हैं पदोन्नति से वर्ष 2002 में आई ए एस बने । मैनपुरी,शाहजहांपुर,वाराणसी,बलिया, आजमगढ़ में वे सी डी ओ पद पर रहे । जिलाधिकारी के रूप में प्रतापगढ़ चौथा जिला है । उन्होंने कहा कि प्रेस प्रशासन में संवाद की कमी नही होने पाएगी । इस अवसर पर सी आर ओ सहित एडीएम सोम दत्तमौर्य आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook