Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) नवागत जिलाधिकारी श्री शरद कुमार सिंह ने राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत विकास भवन के सभागार में आज अधिकारियों की बैठक में उन्हें सचेत किया है कि मिशन के तहत जिला स्तरीय अधिकारी जिन गांवों को गोद लिये है उनमें वे नियमित भ्रमण करें और यह देखें कि सभी बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो रहा है, उनका वजन समय-समय पर लिया जा रहा है और वजन मानक के अनुसार मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार उन्हें पोषण सम्बन्धी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ उन्होनें अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम्य स्तर पर गठित ‘‘ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति’’ की बैठक प्रतिमाह नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में पोषण समिति की मण्डलीय सलाहकार डा0 सुधा सिंह ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये राज्य पोषण मिशन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिला स्तरीय अधिकारियों का आवह्नन किया कि वे नियमित भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा करें और सुझाव दें ताकि उसके अनुरूप उन्हें पूरी सक्रियता और पारदर्शिता के साथ लागू किया जा सके। बैठक के प्रारम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन के व्यस्तता के कारण पोषण मिशन की योजनाओं की समीक्षा दो महीनों से अपेक्षा अनुरूप नही हो रही थी किन्तु शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में अब पूरी मशीनरी को सक्रियता के साथ लगकर बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जाये और उन्हें प्रत्येक स्थिति में कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में कुल 49 अधिकारियों द्वारा 98 ग्रामसभाओं को राज्यपोषण मिशन के तहत गोद लिया गया है। जिलाधिकारी महोदय के पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा सदर तहसील की बड़नपुर और बाबा बेलखरनाथधाम का अमसौना गांव जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गांव है।

Post a Comment

Blogger