Ads (728x90)

 
हरियाणा के सफीदों से निर्दलीय विधायक की पूर्णिया स्थित चूजा फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. हरियाणा के विधायक जसबीर देसवाल के मरंगा बियाडा स्थित चूजा फैक्ट्री में जब आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की तो उसे लाखों रुपये नगद समेत कई दस्तावेज मिले.

छापेमारी में शामिल बेगूसराय के आयकर सहायक आयुक्त ओ पी झा ने बताया कि पूर्णिया में विधायक की दो फैक्ट्रियों में आयकर विभाग की छापामारी हुई. छापेमारी में करीब पांच लाख रुपये नगद बरामद हुए. इसके अलावा भी काफी मात्रा में अवैध नगद लेन-देन का खुलासा हुआ है.

इस मामले में विधायक को करीब एक करोड़ रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि हरियाणा से आये आयकर के एडीआई सारे दस्तावेज को लेकर हरियाणा रवाना हो गये हैं. उन्होंने बताया कि सफीदी के विधायक जसबीर देसवाल कीे देश भर में फैलीे कई फैक्ट्रियों में छापामारी की गयी है. पूर्णिया में कल देर रात चक चली छापामारी में आयकर विभाग की दिल्ली, हरियाणा, भागलपुर और बेगूसराय की संयुक्त टीम ने छापेमारी.की।

Post a Comment

Blogger