Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । मुस्लिम धर्म के रितीरिवाज प्रमणे युवक - युवती का रिश्ता तय हुआ था .निकाह की तारीख भी निर्धारित हो चुकी थी .परंतु ऐनवक्त पर दूल्हा ने युवती के पिता से 1 लाख रुपया दहेज की मांग की . आर्थिक परिस्थिती दयनीय होने के कारण दूल्हा को युवती के पिता दहेज की माांग पूरी नहीं कर सके जिसकारण दूल्हा विवाह करने से इंकार कर दिया यह घटना दीवांशाह दर्गा,तेली बिल्डिंग स्थित घटित हुई है . उक्त घटना से युवती के परिवार वाले बहुत निराश व दुुखी हुए। और धोखेबाज़ दूल्हा के विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी व बदनामी किए जाने का मामला दर्ज कराया है . पुुलिस ने इमरान हुसेन शेख ( 25 निवासी .गुलजार नगर ,गैबीनगर ) नामक युवक दूल्हा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इमरान का दीवांशाह दर्गा स्थित तेली बिल्डिंग में रहने वाली रेश्मा जावेद शेख ( 20) के साथ विवाह तय हुआ था जिनका निकाह 12 मई 017 को होने वाला था .युवती के परिजनों ने रिश्तेदारों में निमंत्रण देना शुरु कर दिया था .परंतु दूल्हा इमरान की नीयत बदल गई और उसने 24 अप्रैल को युवती के पिता जावेद शेख से 1 लाख रुपया दहेज की मांग किया .पैसा दिया तो ही मैं बारात लेकर आऊंगा ऐसी चेतावनी दिया। इमरान की इस हरकत को लेकर युवती के पिता जावेद ने रिश्तेदारों से मिलकर इमरान को समझाने का प्रयास किया परंतु वह मामनने को तैयार नहीं हुआ।अंतत निराश जावेद शेख ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में इमरान के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज करााय है।

Post a Comment

Blogger