Ads (728x90)

मेरठ, 21 अप्रैल (नकुल बालियान)। दौराला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की पौ फटने से पहले मिल में गन्ना डालने जा रहे एक किसान की बुग्गी को कैंटर ने टक्कर मार दी। बुग्गी पलटने से उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने 
हादसा करने वाले कैंटर चालक को दबोचते हुए किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लोहिया निवासी सुरेशपाल (50) शुक्रवार को तड़के करीब साढेघ् तीन बजे गांव से बुग्गी में गन्ना लेकर दौराला शुगर मिल के लिए रवाना हुआ। करीब चार बजे दौराला सीएचसी के सामने पीछे से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी पलट गई और सुरेशपाल बुग्गी ने नीचे दब गया। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने कैंटर चालक को दबोच लिया और बुग्गी के नीचे दबे सुरेशपाल को लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल के डाॅक्टरों ने सुरेशपाल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना करने वाले कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गांव में घटना की जानकारी मिलने पर शोक की लहर दौड़ गई। पौ फटने से पहले ही सैकड़ो ग्रामीण मृतक के घर पर जमा हो गए। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

Post a Comment

Blogger