Ads (728x90)


                आस्थाधाम से लौटते श्रद्धालु।

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन व पूजन

विंध्याचल। चैत्र नवरात्र के नवमी पर आस्थाधाम की गलियों में भक्तों का जन सैलाब ही उमड़ पड़ा। हर किसी में माता विंध्यवासिनी की एक झलक पाने की होड़ लगी रही। अष्टमी व नवमी दोनों का फल प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों नेे एक दिन पूर्व ही विंध्याचल स्थित होटल, धर्मशालाओं के साथ ही खाली स्थानों पर अपना डेरा डाल दिया गया था। बुधवार को मध्य रात्रि से ही भक्तों की लम्बी कतारे दिखा। सूर्योदय तक आस्थाधाम की समूची गलियां भक्तों से पटी गयी। मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गो पर तिल भी फेकने की जगह न बची। चहुओर मां विंध्यवासिनी के गगनभेदी उद्घोष सुनाई पड़ रहा था। जैसे-जैसे ही दोपहर हुआ कि भीड़ छंटने लगी। नवमी को पूरे दिन आस्थाधाम में दर्शन व पूजन का सिलसिला चलता रहा। नव दिन तक आस्थाधाम में डेरा डाले साधक मंदिर के पश्चिमी छोर पर स्थित हवन कुण्ड में हवन आदि कर पूण्य के भागी बने। मां विंध्यवासिनी के दर्शन व पूजन के साथ ही भक्तो का कारवां अष्टभुजा व काली खोह की ओर रवाना हो रहा था। नंगे पांव चिलचिलाती धूप में भी अंतिम दिन श्रद्धालु त्रिकोण करते दिखे।

झांकी दर्शन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

विंध्याचल। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए जहां भक्त गर्भगृह की ओर जाने के लिए घंटो का समय व्यतीत कर पूण्य के भागी हुए वहीं झांकी दर्शन के लिए भी भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा। दर्शन व पूजन के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी पसीने से सराबोर दिखे।

रेलवे व बस स्टेशन प्रांगण हुए खाली

विंध्याचल। चैत्र नवरात्र पर आस्थाधाम का पूरे नौ दिन तक गुलजार रहने वाला रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन बुधवार की शाम तक खाली हो गया। कुछ श्रद्धालु यदि नजर आये तो वे प्लेट फार्मो पर मौजूद हो अपने गंतव्य दिशा की ओर जाने वाली टेªनों की प्रतीक्षा करते दिखे। मेला क्षेत्र में यदि कुछ नजर आ रहा था तो सिर्फ जगह-जगह फैले कूड़ो जो मेला क्षेत्र की बदहाली को बयां कर रहे थे।

बिजली विभाग ने दुकानदारों से वसूला दो सौ रुपये

विंध्याचल। चैत्र नवरात्र पर भले ही बिजली लोगों को रुला रही थी पर व्यवस्था के नाम पर लगे कर्मी दुकानदारों से वसूली में व्यस्त दिखे। बताया जाता है कि मेला क्षेत्र मंे सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों को बिजली विभाग द्वारा बे-हिसाब कनेक्शन प्रदान किया गया था। प्रति दुकानदारों से दो सौ रुपये की वसूली नवरात्र मेला प्रारम्भ होने के बाद से ही किया जा रहा था। बताया जाता है कि जो कनेक्शनधारी उनके मन की मुराद पूरी न कर रहा था उनके न सिर्फ कनेक्शन काट देने की धमकी दी जा रही थी बल्कि जेल की हवा तक खिलाने की धमकी दी जा रही थी। बिजली के नाम पर हुई पूछताछ के दौरान विंध्याचल स्थित पावर हाउस पर तैनात अवर अभियन्ता का कहना है कि वसूले गये धनराशि विभाग को जमा किये जायेंगे। जब उनसे पूछ गया कि कितने कनेक्शन व कितनी धनराशि वसूल की गयी तो उन्होंने कन्नीकाट ली।

Post a Comment

Blogger