लखीमपुर खीरी (मोहम्मद रिजवान) जे0बी0गंजखीरी:- जानकारी के मुताबिक कोतवाली पसगॅवा क्षेत्र कस्बा जंगबहादुरगॅज में किसान सुरेश पुत्र केदार रैदास ने गरीबी के चलते आज सुबह करीब 6 बजे पिलानी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की पटरी पर अपनी गर्दन रख दी जिस से अज्ञात ट्रेन ने काट दिया , घटना की सूचना परिजनो को हुई ,तब पत्नी पुष्पा रोती बिलखती घटनास्थल पर पहुंची जिसका रो रो कर बुरा हाल था ,सम्वाद दाता के पूछने पर पत्नी ने बताया मेरे पति के हिस्से में मात्र सवा बीघा जमीन है मेरे चार छोडे बच्चे पिंकू 9 ,अभिषेक 5 ,अमन 3, नितिन 1, ब मेरा टूटा फूटा घर है, बच्चे आये दिन भूखे प्यास तडपते रहते है जिसके चलते मेरे पति ने आत्महत्या कर ली, मौके पर कोई सांसद, विधायक नही पहुचा और नही ही किसी क्षेत्रीय नेता व प्रधान ने सुदा ली, जी आर पी रौजा ने शव को कब्जे में लेकर पी0 एम0 के लिए भेज दिया है,अब देना है कि गरीब किसान की पत्नी और बच्चो की अर्थिक मदद कौन कौन करता है
Post a Comment
Blogger Facebook