Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत खंडागले कंपाउंड स्थित ट्रान्सपोर्ट कार्यालय में मोटरसाइकिल द्वारा ट्रान्सपोर्ट की रकम जमा करने के लिए लेकर जारहे ट्रान्सपोर्ट कर्मचारी की मोटरसाइकिल से अज्ञात चोर ने शरीर पर कचरा पडा है बोलते हुए ध्यान विचलित कर मोटरसाइकिल के हॅण्डल में लटका हुआ 2 लाख रुपये भरा बॅग निकालकर फरार होने की घटना पुर्णा स्थित जागरण वजन कांटा के सामने घटित हुई है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंकूकुमार श्रीलाल पादुल (21 निवासी . पुर्णा) नामक कर्मचारी ट्रान्सपोर्ट की रकम लेकर खंडागले कंपाउंड स्थित कार्यालय में जारहा था कि मोटरसाइकिल पंक्चर हो गई . उसी समय वजन कांटा के सामने पंक्चर की दुकान में टायर का पंक्चर बनवाते समय अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि तेरे शरीर पर गंगा कचरा पडा है. इस प्रकार कर्मचारी का ध्यान विचलित कर मोटरसाइकिल हॅण्डल में लटकी नकदी रकम बॅग मोटरसाइकिल के हॅण्डल से निकालकर अज्ञात चोर फरार हो गया है। बॅग में नकद 2 लाख रुपये के साथ अन्य दस्तावेज सहित बॅग निकालकर फरार हो गया है।
उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger