जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 190 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के मार्गदर्शन में नायगावं क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवक अरशद असलम अंसारी (बिल्डर) ने पांचवें हृदय रोगों के जांच शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें लगभग 200 लोगों के हृदय का निशुल्क जां किया गया.एस एस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग और राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना के तहत आयोजित उक्त हृदय मुक्त जांच शिविर का उद्घाटन भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने किया । जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी मनपा स्थायी समिति सभापति इमरान वली मोहम्मद खान, महबूबुर्रहमान अंसारी (बबलू), कमर शेख, सगीर अंसारी, हारून अंसारी, साक़िब अंसारी, यूसुफ अंसारी उपस्थित थे। कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले शिविर मे अब तक लगभग 190 लोगों के हृदय का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाचुका है। इस शिविर में चिकित्सक टीम में महेश शियडगे, उस्मान खान, अभिजीत मोलकल, नितीन जेजे, डॉक्टर प्रमोद, डॉक्टर अजीत, सुश्री अंजलि,अनिकेत, वैशाली पाटिल, स्वाती देसाई, वैशाली जाधव, स्वाती पाटिल, डॉक्टर रासीलिया,डॉक्टर बबीता , डॉक्टर नीलम उपस्थित थे.उक्त शिविर को सफल बनाने में ज़ियाउर्रहमान , शहजाद अंसारी, हारून अंसारी, समद अंसारी, राहील अंसारी, अफशान अंसारी, जाहिद अंसारी, तौसीफ अंसारी, इरशाद अंसारी आदि ने अथक प्रयास किया है। सभी के प्रति आयोजक अरशद असलम अंसारी ने आभार प्रकट किया है।

Post a Comment
Blogger Facebook