Ads (728x90)



भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी तालुका के एलकुंदे गावं सीमांतर्गत प्रेसिडेन्सी इंग्लिश मीडियम स्कुल संंचालित है जहां स्कूल प्रशासन ने स्कूल प्रवेश फी मनमाने तरीके से बढा रखा है जिससे क्षेत्र के किसानों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश हेतु संकट निर्माण हुआ है .उक्त स्कूल में प्रवेश लेने के लिए देवा ग्रुप फाउंडेशन के सचिव तानाजी मोरे ने ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर को ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि प्रेसिडेंसी स्कूल व्यवस्थापन द्ववारा मनमाने तरीके से बनाए गए प्रवेश फी कम करने के आदेश पारित करें। गौरतलब है कि मुंबई नाशिक महामाार्ग पर सोनाले ग्रामपंचायत सीमांतर्गत मौजे एलकुंदे स्थित प्रेसिडेन्सी इंग्लिश मीडियम स्कुल संंचालित है .इस स्कूल में 10 वी तक शिक्षा दी जाती है।परंतु नर्सरी,केजी वर्ग में प्रवेश देेने के लिए संस्था चालक महावीर पुखराज जैन 45 हजार रुपये तथा कक्षा 1 से 2 तक के वर्ग हेतु 70 हजार रुपये प्रवेश फी की मांग करते हैं .इस प्रकार का आरोप तानाजी मोरे ने लगाया है . उक्त प्रकार से मनमाने तरीके से बनाए गए फी के कारण स्थानिक सोनाले ,एलकुंदे ,वालशिंद ,सरवली ,येवई ,भिनार ,निंबवली ,ठाकुरपाडा आदि गावं के किसानों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने से वंचित हैं .तथा प्रेसिडेन्सी स्कूल संचालक मंडल केवल पैसा कमााने के उद्देश्य के रूप में काम कर रहे हैं। जिसकारण नर्सरी, केजी में प्रवेश न मिलने के कारण शिक्षा के लिए विद्याार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होरहा है। इसीी प्रकार स्कूल की इमारत निर्माण करने के लिए शासन नियम को ताक पर रखकर व्यवस्थापन ने अवैध रूप से इमारत निर्माण कर शासन का राजस्व का नुकसान किया है जो एक गंभीर विषय है।

Post a Comment

Blogger