Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर व बाहरी क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले समाजसेवी और समाजसेवी संस्थाओं को सम्मान पत्र और सम्मान चिन्ह देकर अतिथियों के शुभहस्तों किया गया। इसी प्रकार शहर के स्थानिक नागरिक जो टी बी, कैंसर, एचआईवी, एड्स आदि जैसी संक्रामक बीमारियों से लडरहे मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर व इनके सहयोगी तथा समाज में इन बीमारियों से बचने व उपचार के माध्यम से जनजागृती करने वाले समाजसेवी संस्था और समाजसेवियों का मनोबल बढाने और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर इंडियन युवा मोर्चा से जुडे व जुडने वाले सभी युवा वर्ग को प्रोत्साहन देने तथा देश व समाज के लिए निस्वार्थ व निर्भय व निडर होकर कार्य करने के उद्देश्य से प्रेरणा पुरस्कार_017 का आयोजन सुनोबर सभागृह पुराना आग्रा रोड निकट बागेफिरदौस मस्जिद, वीपी नाका स्थित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर रविश धुरू, एडवोकेट अजरा मोमिन, योगिता एस तांबेकर, मोमिन फैजान, फारूकी शाहिद अनवर, मोमिन कमाल अहमद, लाल सिंह ठाकुर, हारून खान उपस्थित थे। उक्त अवसर पर इंडियन युवा मोर्चा के अध्यक्ष सज्जाद शेख ने उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है यहां संपूर्ण देश से लोगों का आवागमन होता है इनकी अच्छी स्वस्थ व रोगमुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए जो समाजसेवी संस्थाएं व समाजसेवी कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी किया जाएगा। ताकि गरीबों व मजदूरों तथा असहाय लोगों की सेवा बदस्तूर जारी रहे साथ ही अन्य लोग भी प्रेरित होकर उक्त सराहनीय कार्य में स्वयं को शामिल करें।

Post a Comment

Blogger