Ads (728x90)

 हरियाणा, पानीपत  (धर्मवीर शर्मा )  2 अप्रैल 2017 हरियाणा सरकार में मंत्री मण्डल में फेरबदल की चर्चा ओ पर मुहर लगना अब सत्य होता नजर आ रहा हैं क्योंकि विभिन्न नेताओं ने दिल्ली में अपने आकाओं के साथ डेरा डाले हुए हैं और सीएम मनोहर लाल जी की भी गतिविधियां बढ गई हैं सीएम मनोहर लाल जी निरतंर संगठन नेताओं के सम्पर्क में है एक राज्य मंत्री की छुट्टी होना लगभग तय है सूत्रों की मानें तो करनाल जिले से जिम्मेदारी कम हो सकती है और उधर सीएम आवास पर भी एक ओएसडी का कंद बढाया जा सकता है क्योंकि सरकार के पिछले ढाई साल के कार्यकाल में सीएम मनोहर लाल जी का व संगठन नेताओं का विश्वास जीतने में कामयाब हुए और जनता के कामकाज करने में भी अच्छी परफार्मेस में नजर आये हैं

Post a Comment

Blogger