Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी शहर के मध्यवर्ती कल्याण रोड आसबीबी मस्जिद के पीछे परिसर में एक बंद पावरलूम कारखाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सहायता से छापा मारकर जारी अवैध बूचडखाना व ३४ जीवित गाय , बैल , भैंसा सहित लगभग २०० जनावरों का चमडा , पाच जनावरों के कटे हुए मांस , चर्बी भरे डब्बे इस प्रकार सामग्री जब्त कर लिया है तथा मुख्य आरोपी हाजी नवाब व साथीदारों को गििरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गौवंश हत्या प्रतिबंधक कायदा लागू होने के बाद भिवंडी शहर में उक्त प्रकार से गौवंश हत्या कर मांस विक्री शुरू है . इस संदर्भ में बजरंग दल अंतर्गत काम करने वाले भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद के शहर सचिव यतींद्र जैन को सूत्रधार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड स्थित आसबीबी मस्जिद के पीछे एक बंद पावरलूम कारखाने के खुली जगह में नाशिक से गौवंश जानवर को कत्तल करने के लिए लेकर आने वाले है . इसकी स्वयं पुष्टि करने पर यतींद्र जैन ने स्थानीय शहर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उक्त स्थान पर छापा मार कार्रवाई करने के लिए विनंती की थी .जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने तैयारी की और सूबह ५ बजे के समय छापा मार कार्रवाई की ।

छापा मार कार्रवाई मे वहा से बांधे हुए ३४ जानवर बरामद किया जिसमें गाय , बैल ,भैंसा का समावेश है तथा अलग अलग स्थानों पर लगभग २०० जानवर का चमडा , पाच जनावरों का मांस तथा दस डब्बा भरा चर्बी आदि सामग्री जब्त कर लिया है ।
उक्त प्रकरण में जब्त जीवित जानवरों को अनगाव स्थित गोपाल गौशाला में रवाना कर दिया गया है तथा बूचडखाना संचालक हाजी नवाब सहित साथीदार चार पुरुष व तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच शहर पुलिस कर रही है।

Post a Comment

Blogger