Ads (728x90)

पुलिस पर युवक की पिटाई का लगा आरोप युवक कल्याण के फोर्टिज हास्पिटल में आईसीयू में भर्ती 
कल्याण ( साजिद अली कुरैशी )कोलसेवाड़ी पुलिस में कई दिनों से एक मामला चल रहा था सेना नगरसेविका के पति प्रशांत काले पर हमला
उसी मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने सक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था जिसका नाम है

अनिल जगताप आज उसी अनिल जगताप की पुलिस कस्टडी में रहते हुवे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया वहां के डाक्टरो ने कहा मुम्बई लेकर जाओ लेकिन वहां ले जाने में पुलिस को खतरा लग रहा था क्यों की वहः सीरियस था

कल्याण के बैलबाजार स्थित फोर्टीज़ हास्पिटल में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा

बतादे की हास्पिटल के बाहर खड़े अनिल जगताप के माता पिता परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगा रहे है कि उनके बेटे को पुलिस कस्टडी में रहते हुवे पुलिस वालों ने बहुत मारपीट किया है मेरा लड़के से जबरन पूछताछ और नगर सेवक महेश गायकवाड़ व् उनके साथियों का नाम लेने को कहा जा रहा था इस वजह से मेरे लड़के को पुलिस ने इतना मारा की वहः कल्याण के फोर्टीज़ हास्पिटल में भर्ती है

जिस अनिल जगताप को पोलिस ने आरोपी बनाया था उसका पिता भी मुम्बई में खुद एक पुलिस वाला है उन्हें उनके बेटे से मिलने तक नही दिया गया पिता के अनुसार पुलिया पिटाई का हुवा सीकार उसका बेटा
वही पर पुलिस का कहना है कि उसके साथ मारपीट नही हुई है  वह  बीमार हुवा है।

Post a Comment

Blogger