Ads (728x90)

मीरजापुर। जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठकर आये हुए फरियादियों से मुलाकत की तथा अधिवक्ता अधिकारियों व अन्य लोगो से मुलाकातकर उनके समस्याओं तथा जनपद के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट तथा न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट नाजिर विनय कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि कर्मचारियों के प्रत्येक पटल पर नेम प्लेट लगाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने यह भी निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट के विभिन्न कक्ष एसी के द्वारा पानी जमीन पर गिड़ने से फैल रहा है जिससे फिसलन की स्थिति हो रही है। पानी गिरने के स्थान पर एक-एक बाल्टी लगाया जाये। टूटे व उखड़े बिजली बोर्ड व लटकते तारों को ठीक कराने का निर्देश देते हुए कहा कि बिजली का तार कही भी लटकता दिखाई न देना चाहिए। कार्यालय में रखे अलमारियों के उपर ईट, कागज व अन्य कोई सामान न रखा जाये। तथा उसके उपर के हिस्से को प्रतिदिन साफ सफाई कराई जाये। उन्हांेने कर्मचारियों से पटलवार परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है अतएव हम सभी का कर्तव्य है कि अपने पटल व न्यायालय के आस पास साफ सुथरा रखे। कलेक्ट्रेट में आग बुझाने के लिए रखे गये रेत की बाल्टी में पान व गुटखा का पीच करने के कारण जिलाधिकारी ने तत्काल रेत बदलने का निर्देश देेते हुए कहा कि इसे पीकदान न बनाये ताकि एमरजेन्सी में यह काम आ सके। जिलाधिकारी न्यायालय के सामने मैदान में बेढंग से खड़ी की गयी गाड़ियों को देख कर जिलाधिकारी ने नाजिर को निर्देशित किया कि सही ढंग से गाड़ियों को खड़ी करने के लिए वाहन स्टैण्ड बनाया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी क्रिमीनल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, एडीएम न्यायालय, डीएम न्यायालय, सहित सभी कक्षो का निरीक्षण किया गया। कलेक्ट्रेट मेन गेट पर बने हुए शौचालय से गंदगी फैलने के कारण जिलाधिकारी ने कहां कि इसे सही ढंग से बनवाया जाये। ताकि गंदगी न फैलने पाये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र पैसिया, अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger