Ads (728x90)


अष्टमी पर आस्थाधाम में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब
- गगनभेदी नारों से गुंजायमान हुई विंध्यधाम की गलियां

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर आस्थाधाम विंध्याचल श्रद्धालुओं से पटा रहा। गंगाघाट से लेकर धाम की ओर जाने वाली गलियों में पांव रखने की जगह न बची। मंगलवार को मेला क्षेत्र स्थित रेलवे व बस स्टैण्डो के अलावा प्राईवेट स्टैण्डो की ओर भक्तों का रेला जहां उमड़ रहा था वहीं मंगलवारी करने वाले स्थानीय भक्तो के पहुंचने भीड़ में पूर्व की भांति इजाफा दिखा। दूसरी तरफ कंतित उर्स का दूसरा दिन होने के कारण हुई भीड़ मंे बढ़ोत्तरी लगे सुरक्षाकर्मियों के सिर दर्द का कारण बनी रही।

Post a Comment

Blogger