Ads (728x90)

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह चैराहा के पास मोटर साईकिल और मोटर साईकिल की आमने-सामने की भिड़न्त में दोे बालक घायल हो गयेे। आलोक 12 वर्ष व मनेन्द्र 10 वर्ष गम्भीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल वर्मा निवासी मुंडेल अपनी मोटर साईकिल से रतेह चैराहा पहुॅचा था की सुनील मिश्र 20 वर्ष निवासी बरेज आलोक 12 वर्ष व मुनेन्द्र्र 10 वर्ष मोटर साईकिल से कही जा रहा था। कि जैसे वही वह रतेेह चैराहा के पास पहुंचा की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे घायलावस्था में उपचार के लिए भेजा गया। थे। 

Post a Comment

Blogger