Ads (728x90)

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) पाषाण विभाग का 26 बिस्वा का झिंगुरा स्टेशन के उत्तर स्थित है। जिसमें आम, जामुन, आवला, इमली का समय में हरा भरा बाग था। बाग के माली से बैरियर पर कार्य किया जा रहा है। बाग के पेरो की कटाई हरा व सुखा पेड़ो की जोरों पर है तथा 50-60 मड़ई लगा चुके है। बाग खण्डर में तब्दील हो चुका है। अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा के प्रदेश कारीकारीणी सदस्य भोलानाथ यादव ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि खनिज विभाग के जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का आदेश पारित करे। आश्चर्य जनक की बात तो यह है कि उपरोक्त बाग की फलदार वृक्षों की निलामी होती थी जिससे राजस्व मिलता था। 5 वर्ष से बाग की निलामी भी खनिज विभाग नही करा रहा है। यादव ने जिलाधिकारी से बाग की फलदार वृक्षों की निलामी भी करवाये जिससे राजस्व प्राप्त हो सके।

Post a Comment

Blogger