Ads (728x90)

मीरजापुर। जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में विमल कुमार दुबे द्वारा गुरूवार को कार्यभार ग्रहण कर लेने के बाद कलेक्टेªट से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी साहब का मंूड़ भांपने में जुटे रहे। कर्मचारियों से लगाय अधिकारियों में इस बात को लेकर बैचेनी बनी हुई थी कि साहब किस मूंड के है, ताकि उन्हीं के अनरूपकार्य को अंजाम दिया जा सके। इसको लेकर शुक्रवार को पूरे दिन कर्मचारी जहां एक दुसरे से खुसूर-फूसुर करते देखे गए वहीं हर कोई साहब को अपना चेहरा दिखाने को व्याकुल रहा। बताते चले कि इसके पूर्व जिलाधिकारी रही कंचन वर्मा शांत स्वभाव के साथ ईमानदार छवि के रूप में जानी जा रही थी ऐसे में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी उन्हीं के अनुसार कार्य कर रहे थे। अब जक नए साहब का आगमन हो गया है सो, कर्मचारी भी नए साहब के मंूड को जान और भांप लेना चाहते है ताकि आने वाले दिनों में कोई परेशानी न होने पाए। इसको लेकर आज पूरे दिन कर्मचारी जहां एक दुसरे कर्मचारी से साहब को लेकर चर्चा-परिचर्चा करने में मशगूल रहे वहीं हर कोई साहब को एक झलक दिखाने को भी व्याकुल दिखलाई दिया।
सभी पटल पर लगाये नाम पट्टिका-विमल कुमार दुबे



Post a Comment

Blogger