Ads (728x90)

- फसलों के मड़ाई कार्य में बिजली बन रही बाधा


मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी) आसमान में कुछ दिनों से चढ़े बादल रविवार को दोपहर बाद पूरे जोश में आ गये। बादलो को देख भले गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल रही हो पर बादलो को देख किसानों के जैसे होश ही उड़ गये। धंुध भरे आकाश में चढे़ बादलो को देखते हुए किसानों ने अपनी फसलों की मड़ाई कार्य जोरों से शुरू कर दिया। फसलों की मड़ाई कार्य में बिजली बाधा बन रही है। किसानों के मजबूरियों को देख टैªक्टर से थ्रेसरिंग करने वालों की चांदी कट रही है। ज्ञात हो कि अप्रैल माह में फसल पक कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अभी तक अधिकांश किसानों के खेतों में जहां कटाई लगी हुई है वहीं खेतो में गेहूं के बोझ बांध रखे गये हैं। किसानों का मानना है कि यदि भगवान इन्द्र कुछ दिन और कृपा कर देते तो शायद फसलों की मड़ाई हो जाती पर भगवान के आगे किसका चल सकता है। आसमान में चढ़े बादलो के बावजूद किसान युद्धस्तर पर जुटे देखे जा रहे हैं।







Post a Comment

Blogger