Ads (728x90)

कानपुर नगर ( अशोक गोयल ) जिले में आज शनिवार को हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस ने तीनों डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

ससुराल से गर्मी की छुट्टी में मायके आ रही थी महिला
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र का है। शनिवार सुबह यहां से गुजर रहे बाइक सवार की तेज रफ्तार रोडवेज बस से टक्कर हो गई।

प्रत्यदर्श‍ियों के अनुसार, बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े होकर महिला से बात कर रहा था। महिला के साथ उसका 2 साल का बेटा और एक युवक मौजूद था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस सभी को रौंदते हुए निकल गई।
हादसे में महिला, उसके बेटे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों के परिजनों का बुरा हाल हो गया है। कोई अपने भतीजे को तो कोई अपने नाती को पैर छूकर उठा रहा।

मृतक के चाचा ने बताया मृतका दीपा अपने ससुराल से गर्मी की छुट्टी में घर आ रही थी। रस्ते में उसका भाई दिनेश मिल गया, जिसके बाद दोनों सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगे।

SHO राकेश यादव ने बताया- बस ने रोड के किनारे खड़े 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमे 3 की मौत हो गई, जबकि एक की हालात चिंता जनक बनी हुई।
बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हैं। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Blogger