Ads (728x90)

असुविधा की दशा में लैण्ड लाइन नम्बर 05342-220401 और जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मो.नं.-9918818144 पर शिकायत दर्ज करा सकते है

प्रतापगढ़ 06 अप्रैल 2017 ( प्रमोद श्रीवास्तव )जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने जनपद के सभी किसान भाईयों को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्ष 2017-18 के लिये जिले में कुल 39 गेहूॅ क्रय केन्द्र खोले गये है जो ब्लाकवार सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुले रहेगे। जनपद के किसान भाई अपने नजदीकी किसी भी क्रय केन्द्र पर अपना साफ-सुथरा गेहूॅ लाकर बेच सकते है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि गेहूॅ क्रय केन्द्र न खुलने अथवा गेहूॅ बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा की दशा में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय के लैण्डलाइन टेलीफोन नं0-05342-220401 पर तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रतापगढ़ के मोबाईल नम्बर-9918818144 पर किसान भाई अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।








Post a Comment

Blogger