युवा अध्यक्ष महबूबुर्रहमान अंसारी ने के अथक प्रयासों से तथा एम एल सी संजय दत्त की निधि से विकास कार्य हो रहे हैं पूरे।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी के अंसार मोहल्ला, खंडूपाड़ा और बाला कंपाउंड क्षेत्र में गत दिनों जनता की समस्याओं को देखते हुए तीन स्थानों पर LED सफेद हाई मासट लाइट और हज़रत नूरशाह बाबा चौक का भव्य उद्घाटन । हाई मासट लाइट और निर्माण कार्य भिवंडी लोकसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष महबूबुर्रहमान अंसारी (बबलू भाई) और उक्त वार्ड की महिला ननगरसेविका अंसारी शबनम महबूबुर्रहमान अन्सारी के अथक प्रयासों से व विधायक संजय दत्त की निधि से पूरा हुआ। .बता दें कि एम एल सी ससंजय दत्त के माध्यम से प्रदान किए गए निधि से यहां के वार्ड में कई विकास कार्य को अंजाम दिया गया है। जिसकी चौतरफा प्रशंसा यहाँ के स्थानीय जनता कर रही है।
गौरतलब है कि अंसार मोहल्ला, खंडूपाडा क्षेत्र में इरशाद होटल के सामने स्थित महत्वपूर्ण चोराहा जहाँ रात व दिन जनता की भारी भीड़ ररहती है । उस स्थान पर सफेद हाई मासट लाइट का उद्घाटन प्रसिद्ध विद्वान और जमीअते उलमा महाराष्ट्र के सचिव सैयद मुफ्ती मोहम्मद हुजैफा कासमी साहब और मुफ्ती यासीन साहब के शुभहस्तो किया गया । उक्त अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद हुजैफा कासमी साहब ने विशेष रूप से प्रार्थना की। जबकि अन्य दो हाई मासट लाइट बाला कंपाउंड में जनता की परेशानियों के मद्देनजर रऊफ सेठ के घर के सामने और हज़रत इमाम हुसैन चौक पर स्थापित किए गए थे इस अवसर पर हज़रत नूरशाह बाबा चौक और उक्त लाइट का उद्घाटन मौलाना अन्वार साहब के शुभहस्तो किया गया। साथ ही जनता में मिठाई का वितरण किया गया । इस अवसर पर उप महापौर अहमद हुसैन सिद्दीकी, स्थायी सभापति इमरान वली मोहम्मद खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हहबीबुर्रहमान अंसारी , अरशद अंसारी (बिल्डर), सोहेल खान, हाजी मुगीशूददीन, नज़ीर बाबा, रौनक अफ़्रोज़, लतीफ मामा, हाजी बिलाल सेठ, कबीर हाजी, निसार चौधरी, नूरशाह समिति के अध्यक्ष सलीम विनचू, लतीफ खान और भारी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक और युवा उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook