Ads (728x90)

प्रतापगढ़.(प्रमोद श्रीवास्तव) यह सच है कि सरकार किसी की भी रहे बाहुबली राजा भइया का जलवा कम नहीं होता। इस बार भी राजा भइया सत्ता में भागीदार नहीं और समाजवादी पार्टी की हालत भी खस्ता है। बावजूद इसके उनका जलवा उसी तरह कायम दिख रहा है जैसा सत्ता में रहने के दौरान होता है। इस बार उन्होंने विधायकी का चुनाव एक लाख से अधिक वोटों से जीता है। चुनाव और सरकार बनने की सरगर्मी खत्म होने के बाद अब उनका मशहूर दरबार एक बार फिर लगने लगा है।

उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर अधिकारियों का दरबार लगाया तो इधर राजा भइया की कोठी पर भी दरबार सजा। यहां पूरे प्रतापगढ़ और पड़ोस के जिलों से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ऐसा कहा जाता है कि इलाके के लोग इसलिये राजा भइया के पास शिकायतें लेकर जाते हैं, क्योंकि पुलिस प्रशासन में जो मामले लम्बे खिंचते हैं वह राजा के हस्तक्षेप से त्वरित निस्तारित हो जाते हैं।

उन्होंने लोगों की एक-एक कर समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के लिये अपने जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी। उनके साथ ही पड़ोसी बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सरोज ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं। यूं तो पूरे प्रतापगढ़ में राजा भइया मशहूरियत है पर कुण्डा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र राजा के लिये प्रतिष्ठा का विषय बताए जाते हैं। ऐसे में ये क्षेत्र उनकी प्राथमिकता में रहते हैं।

इस दौरान राजा भइया के अलावा वहां मौके पर प्रतिनिधि हरिओमशंकर श्रीवास्तव प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव बाबागंज, हितेश प्रताप सिंह पंकज प्रमुख विहार, अनुभव यादव प्रमुख कालाकाकर बैज नाथ सिंह, प्रमुख कुण्डा सन्तोष सिंह बब्लू, जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल सिंह डब्बू, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला बबलू, राजू तिवारी प्रधान पटना, राजेश तिवारी सोनी, समाज सेवी लल्ला तिवारी पहिलेपार, विनीत पाण्डेय, तुफान सिंह, विपिन सिंह, हरिश्चन्द्र पटेल, सुमित सिंह प्रधान पुत्र पुरमई सुल्तानपुर, युवा नेता कुंवर राजवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger