मीरजापुर। जनता के बीच का रहा हूं और रहूंगा भी जनता ने उन पर जो भरोसा किया है उसे कभी भी टूटने नहीं दूंगा। यह बाते सूबे के राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा एवं बाल पुष्टाहार विभाग कैलाश चैरसिया ने कहा है। वे गुरूवार को नगर के नकहरा नई बस्ती स्थित सरदार पटले नगर कालोनी में अपने जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय जनों से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नगर के चहूंमुखी विकास के प्रति वह समर्पित है। विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने विकास कार्यो में सभी को पीछे दोड़नेका काम किया है। यहीं कारण है कि सरकार का काम बोल रहा है। उन्होंने कहा वह बोलने में नहीं कर के दिखाने में विश्वास रखते है। इस दौरान कालोनी के वाशिंदों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें फूलमाला से लाद दिया गया। इस दौरान सर्वेश सिंह प्रीतम, कमलेश जायसवाल, आंशू श्रीवास्तव, जगरनाथ, डा. जेपी सिंह, शैल सिंह, संतोष सिंह, मयूर चक्रवर्ती, कौशल, आशा किरन, राजकुमारी, हेमलता, रेखा सिंह, रेखा पटेल, रेखा चैरसिया, सुषमासिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कालोनी सहित आसपास के लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व बुधवार की रात नगर के गिरधर का चैराहा पर सपा-कांग्रेस के संयुक्त चुनावी नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक एवं उम्मीदवार कैलाश चैरसिया ने कहा कि जनता का व्यापक समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस दौरान क्रांग्रेस और सपा के नेताओं ने सम्बोधित करते हुए सरकार के विकास कार्यो की उपलब्धियों का बखान करते हुए मतदाताओं से सपा उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की।
---------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना -
उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया,
तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़
स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook